Information
हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है
सरकारी परीक्षाएँ, एक मामूली परीक्षा की अपेक्षा कुछ हद तक प्रशिक्षण भी चाहती हैं | पहली बार परीक्षार्थी अनेकानेक पहलुओं से अनभिज्ञ होता है | अतः पहले प्रयास में ही सफल होने के लिए तगड़ी तैयारी की जरूरत है | हमारी वेबसाईट अपने माध्यम से आपको सरकारी परीक्षाओं के लिये सक्षम बनाती है | हमसे जुड़कर लाभान्वित हों | हमारी वेबसाईट में बिभिन्न प्रकार की लगभग 70 सरकारी परीक्षाएँ सूचित हैं जिनमें SSC, TET, BANKING, RAILWAYS, POLICE, DEFENCE आदि सामिल हैं | हम ऑनलाइन द्वारा ट्यूटोरियल, प्रैक्टिस प्रश्नपत्र, और मॉक टेस्ट कराते हैं जिनकी रिपोर्ट्स विवरण सहित हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध करायी जाती है | इस प्रकार परीक्षार्थी अपने कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन द्वारा अपनी तैयारी का आकलन करके उसे यथा संभव सुधार सकते हैं |
शुभकामनाएँ !!